तारक मेहता की सोनू दिखती हैं अब ऐसी, इस वजह से छोड़ा था शो
जैसे ही घड़ी के कांटे 8 बजे की ओर इशारा करते हैं। ज्यादातर घरों में यह आलम होता है कि सारे लोग अपना काम छोड़कर टीवी के सामने आकर बैठ जाते हैं। टीवी पर धुन सुनाई देती है, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। बस फिर क्या, पूरा माहौल हँसी के ठहाकों से गूँज उठता है।